प्रधानमंमत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर शनिवार
को कोलकाता पहुंचे। प्रधानमंत्री कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ समारोह
में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। शनिवार को सबसे पहले वह राजभवन पहुंचे, जहां
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की
rajmarg
Total Pageviews
Saturday, 11 January 2020
Friday, 10 January 2020
सुप्रसिद्ध इतिहासकार शोधकर्ता और लेखक एम चिदानंद मूर्ति का निधन
सुप्रसिद्ध
इतिहासकार शोधकर्ता और
लेखक एम चिदानंद मूर्ति
का शनिवार को बेंगलुरु
में निधन हो गया। उन्हें हम्पी
स्मारकों के संरक्षण के लिए
चलाए गए अभियान के
लिए भी जाना जाता था। 2015
चिदानंद मूर्ति
उस समय काफी चर्चा में आए थे,
जब उन्हें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री
सिद्धारमैया के सामने ही एक
कार्यक्रम में घसीटा गया था।
आखिर आ ही गई लक्ष्मी अग्रवाल बनीं दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक शुक्रवार को रिलीज हो गई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म देशभर के 1500 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। फिल्म रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण सबसे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया।
Thursday, 28 March 2019
जानें, भारत में पहले लोकसभा चुनाव की कुछ दिलचस्प बातें
नई दिल्ली : देश में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव (2019) की तारीखें घोषित हो
चुकी हैं। कुछ बड़ी पार्टियों के अलावा सैकड़ों छोटी-छोटी पार्टियां मैदान में ताल
ठोक रही हैं। आज हम लोकतांत्रिक दिशा में चलते हुए काफी आगे तक निकल चुके हैं,
लेकिन पहले आम चुनाव के बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है। आइए जानते हैं
पहले आम चुनाव की कुछ खास बातें।
Tuesday, 20 November 2018
मोबाइल से अब मिलेगा रेलवे का जनरल टिकट
स्मार्ट
फोन बहुत काम का है, लेकिन तब जब इसका उचित ढंग से इस्तेमाल किया जाए। यह
धीरे-धीरे न केवल जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है, बल्कि लगभग सारी सुविधाएं इसकी
मदद से हासिल कर सकते हैं।
Friday, 28 September 2018
Supreme Court verdict: Extramarital affairs Now husband and wife and 'he/she' is not a crime
सुप्रीम कोर्ट का फैसला : अब पति-पत्नी और ‘वो’ अपराध नहीं
केरल के एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) जोसेफ साइन ने विवाहेतर संबंधों को लेकर जब याचिका दाखिल की थी, तो किसी को यह अंदाज भी नहीं था कि इससे संबंधित फैसला भारतीय समाज के लिए ऐतिहासिक बन जाएगा। जो मील का ऐसा पत्थर बनेगा जो भारत में अब तक पुरुषवादी मानकिसकता को तहस-नहस कर देगा। जोसेफ साइन ने इस याचिका में आइपीसी की धारा-497 की संवैधानिकता को चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)