Total Pageviews

Tuesday, 20 November 2018

मोबाइल से अब मिलेगा रेलवे का जनरल टिकट


स्मार्ट फोन बहुत काम का है, लेकिन तब जब इसका उचित ढंग से इस्तेमाल किया जाए। यह धीरे-धीरे न केवल जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है, बल्कि लगभग सारी सुविधाएं इसकी मदद से हासिल कर सकते हैं।
अब नई सुविधा ट्रेन टिकट को लेकर है। ट्रेन के सामान्य टिकट के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। धक्कामुक्की और इंतजार का झंझट खत्म। आपका स्मार्टफोन ही टिकट काउंटर होगा। कुछ स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप से साधारण टिकट बुकिंग सुविधा शुरू कर दी। रेलवे के साधारण टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन, धक्का-मुक्की और नोकझोंक आम बात है। एंड्राइड मोबाइलधारक एप की सुविधा  हासिल कर इन परेशानियों से बच सकेंगे।

No comments:

Post a Comment