Total Pageviews

Thursday, 22 February 2018

शिक्षा मंत्री ने कहा संघ के स्कूलों को नहीं चलने देगी पबं. सरकार

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि सरकार बंगाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की आनुशांगिक ईकाई विद्या भारती द्वारा संचालित स्कूलों को चलने नहीं देगी। राज्य के विभिन्न भागों में खास कर उत्तर बंगाल में ऐसे 125 स्कूल चल रहे हैं। इसमें से किसी स्कूल प्रबंधन ने सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया है। ऐसे स्कूलों को सरकार चलने नहीं देगी। इस तरह के राज्य के विभिन्न भागों में और 493 स्कूल चल रहे जिन पर सरकार कड़ी नजर रख रही है। जांच के बाद इन स्कूलों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। चटर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में शिक्षा बजट पर हुई बहस के जवाबी भाषण में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में अंध धर्मांधता को बढ़ावा देनेवाली किसी तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। जरूरत पडऩे पर सरकार कानूनी लड़ाई लड़ेगी और सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएगी। बताते चलें कि अभी पिछले सप्ताह ही संघ द्वारा संचालित स्कूलों को शिक्षा विभाग के जिला निरीक्षक (डीआइ) द्वारा जारी किए गए नोटिस को रद कर दिया था।

No comments:

Post a Comment